फ्रेंकफर्ट हस्तशिल्प मेले में छाए आगरा के निर्यातकों के स्टॉल
आगरा, 08 फरवरी। जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में चल रहे अर्न्तराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले अम्बीयन्ते 2025 में ताजनगरी के हस्तशिल्प निर्यातकों ने भी प्रतिभाग किया है। सात फरवरी से शुरू हुआ यह मेला 11 फरवरी तक चलेगा।
मेले के शहर से स्टोनमैन क्राफ्ट्स इंडिया प्रा लि., ओवरसीज ट्रेड लिकर, अमित ऐक्सपोर्ट, शारदा ऐन्टरप्राइजेज, एम ऐ एक्सपोर्टस व सी जे इंटरनेशनल आदि हैं। निर्यातकों द्वारा स्टोन व मार्बल, ग्लास, बोरोसिल, रग्स व कारपेट हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ये स्टॉल क्रेताओं को खूब लुभा रहे हैं।
निर्यातक रजत अस्थाना ने बताया कि मेले में आने वाले विदेशी क्रेता आगरा के हस्तशिल्प में रुचि दिखा रहे हैं। वे उन हस्तशिल्प उत्पादों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जो कि उनकी गुणवत्ता के पैमाने में खरे उतर रहे हैं।
संतोष कुमार त्यागी, कोर्डिनेटर ई पी सी एच ने कहा कि किसी भी प्रकार के व्यापार को बचाने के लिये क्रेता के साथ सही प्रकार से सामंजस्य बैठाने की जरूरत होती है। विदेशी क्रेता के मध्य आगरा के हस्तशिल्प उत्पाद सदैव से प्रचलित रहे हैं। उन्होने कहा, ई पी सी एच नई दिल्ली द्वारा समय समय पर हस्तशिल्प निर्यातकों का मार्गदर्शन किया जाता रहा है। हालांकि, विदेशों में चल रही लड़ाई का प्रभाव अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर काफी ज्यादा हुआ है, परन्तु फिर भी आगरा के हस्तशिल्प निर्यातक इस मेले को लेकर काफी आशांवित हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments