नवीन गल्ला मंडी के निकट ट्रक की चपेट से युवक की मौत

आगरा, 11 फरवरी। ट्रांस यमुना में मंडी समिति के निकट सुबह टहलने निकले एक युवक की ट्रक चपेट में आकर मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हाईवे पर नवीन गल्ला मंडी के सामने युवक डिप्स मार रहा था। उसी दौरान चालक ने ट्रक को अचानक से बैक कर दिया। ट्रक का पहिया चढ़ने से युवक की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि नवीन गल्ला मंडी समिति परिसर में हर दिन सैकड़ों लोग टहलने आते हैं। मंगलवार सुबह करीब सात बजे मृत युवक भी मंडी समिति में आ रहा था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments