पासपोर्ट वेरिफिकेशन में रिश्वत लेने पर दरोगा और सिपाही निलम्बित
आगरा, 14 जनवरी। पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन करने के आरोपों की जांच के बाद डीसीपी ने थाना छत्ता में तैनात प्रशिक्षु दरोगा दीप्ति रानी और थाना लोहामंडी के सिपाही अजय बालियान को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस आयुक्त की फीडबैक सेल में शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस आलोक ने जांच की। उन्हें आरोप सही मिले। इसके बाद कार्रवाई की गई। विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। कंघी गली, गोकुलपुरा निवासी सगी बहन अफीफा और हबीबा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। सत्यापन थाना लोहामंडी के सिपाही अजय बालियान करने पहुंचे। आरोप के मुताबिक, दोनों बहनों से सिपाही ने 400-400 रुपए की रिश्वत ली। इसके बाद पासपोर्ट का सत्यापन किया।
आवेदिका की बहन और मां को 10 दिसंबर, 2024 को थाना छत्ता पर बुलाकर रिश्वत ली। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फीडबैक सेल ने पासपोर्ट सत्यापन की जानकारी ली। इसमें रुपये लेने की बात सामने आई। जांच में आरोप सही निकलने पर निलंबन किया गया।
___________________________________

Post a Comment
0 Comments