सुभाष बाजार में कपड़े की चार दुकानें नाले में समाईं
आगरा, 29 जनवरी। बिजलीघर के निकट थाना मंटोला क्षेत्र में सुभाष बाजार पर नाले पर बनी चार दुकानें बुधवार की सुबह धंस कर नाले में समा गईं। घटना सुबह छह बजे की बताई जा रही है। चारों दुकानें कपड़े की थी।
बताया गया है कि ये दुकानें नाले पर लेंटर डालकर संचालित हो रहीं थी। लेंटर कमजोर होने के कारण दुकानें नाले में जा समाई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। हादसा के समय दुकानें बंद थीं। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments