मोती कटरा में मरम्मत कार्यों में ढिलाई पर बिगड़े योगेंद्र उपाध्याय, बोले- भवन स्वामियों की संतुष्टि तक मेट्रो को कार्य करना पड़ेगा

आगरा, 26 दिसम्बर। प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए  मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो रेल परियोजना के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों के धीमे सुधार कार्यों और जनता को प्रतिपूर्ति में ढिलाई पर एक बार फिर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भवन स्वामियों की संतुष्टि तक मेट्रो को कार्य करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मेट्रो की लापरवाही से मकान क्षतिग्रत होने के साथ साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही है, वहां के सीवर व पाइपलाइन चोक होकर खराब हो गई हैं जिससे यहां के नागरिकों का जनजीवन खतरे में है तथा जानमाल का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। 
मेट्रो के अधिकारियों ने बताया गया कि सीवर की निकासी को पंप लगाई गई हैं तथा पंप संचालन को एक ऑपरेटर नियुक्त है। उपाध्याय ने नई सीवर लाइन के कार्य में विलंब के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त की, मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि आज ही 53 लाख रुपए जलकल विभाग को अवमुक्त कर दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जीएम जलकल को सीवर लाइन पर कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए साथ ही जलापूर्ति सुचारू करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने मेट्रो निर्माण से जिन भवन स्वामियों को विस्थापित होना पड़ा है, उनको मैट्रो द्वारा किराया प्रतिपूर्ति की समीक्षा की। बैठक में क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत में तकनीकी मजबूती हेतु मेट्रो तथा आईआईटी विशेषज्ञों की एक तकनीकी टीम को गठित करने पर सहमति बनी तथा टेक्निकल टीम द्वारा जो संस्तुति की जाएगी उसके अनुसार मरम्मत का कार्य किए जाने के कड़े निर्देश दिए। 
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments