पुराने बिजली भुगतान की समस्या निपटारे के लिए चैंबर में उमड़ी भीड़, अधिकारी बोले- गलत बकाया के कारण नहीं कटेंगे कनेक्शन

आगरा, 26 दिसम्बर। जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में दक्षिणांचल एवं टोरंट पावर के अधिकारियों द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 25 से 30 वर्ष पुराने ऐसे बकाया राशि जिनका वर्तमान कनेक्शन धारकों से कोई सम्बन्ध नहीं है, की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा ऐसे नोटिसों को दक्षिणांचल एवं टोरंट पावर के अधिकारियों के समक्ष रखा गया।
कैंप के प्रारम्भ में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं चैम्बर के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने जोर दिया कि पुराने बकाया के कारण वर्तमान कनेक्शन धारकों को दंडित नहीं किया जाये और उनके कनेक्शन नहीं काटे जायें। इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी इसी मांग को दोहराया।
अधिकारियों द्वारा यह आश्वाशन दिया गया कि ऐसे पुराने बकायादारों से सम्बन्ध न होने पर उनके कनेक्शन नहीं काटे जायेंगे। जो कनेक्शन  काट दिये गये हैं उनके कनेक्शन  जोड़ दिये जायेंगे। ऐसे कनेक्शन धारक एम. जी. रोड स्थित टोरंट पावर कार्यालय में 27 दिसंबर को संपर्क करें। 
कैम्प में दक्षिणांचल के अधिशासी अभियन्ता विपिन गंगवार, एसडीएम रोहित शर्मा, पुश्पेन्द्र सिंह राहुल धाकरे, दीपक वर्मा। टोरंट पावर से विमर्श पंडित, शैलेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे। चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, विद्युत प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा, सदस्यों में सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, मनोज गर्ग, अमित जैन, अधिवक्ता अनुराग गुप्ता मौजूद रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments