फाइनेंस कर्मी से लूट के तीन आरोपियों को पुलिस की गोली लगी, खंदौली क्षेत्र में मुठभेड़
आगरा, 27 दिसम्बर। थाना खंदौली क्षेत्र में गुरुवार रात को पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों बदमाशों ने विगत बीस दिसंबर को फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात के बाद से ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात को खंदौली पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े।
________________________________

Post a Comment
0 Comments