Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 25 दिसम्बर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय, कौरई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ सभी अतिथियों का अभिवादन किया गया तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता वशिष्ठ और श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अटल जी की जयंती पर लगाई गई प्रदर्शनी का अनावरण भी किया।
बेटे के साथ सीकरी में की चादरपोशी
मंडलायुक्त रऋतु माहेश्वरी ने फतेहपुरसीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती मजार पर जाकर चादरपोशी भी की। मंडलायुक्त अपने पुत्र के साथ हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर पहुंचीं और चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल, पालिका अध्यक्ष शबनम बेगम के साथ आगरा गेट के समीप सरकारी जमीन को भी देखा जहां पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्णय हुआ है।
______________________________________
क्रिसमस कार्निवल: डांस, ड्राइंग, फैशन, हर कला में चमके नन्हे सितारे
आगरा, 25 दिसम्बर। वैदिक मंत्रों से लेकर इंग्लिश की कविता तक, संवाद से लेकर कहानी तक, डांस से लेकर तूलिका के कमाल तक…हर कला प्रतियोगिता में नौनिहालों ने अपने हुनर का जादू चलाया और क्रिसमस कार्निवल का आनंद दोगुना कर दिया। कमला नगर स्थित कृष्णा पार्क में कुटुंब संस्था एवं एजुकेशन बॉक्स द्वारा क्रिसमस कार्निवल का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्निवल का शुभारंभ विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल ने किया। उनके साथ पार्षद पंकज अग्रवाल, कमला नगर थाना प्रभारी निशामक त्यागी सहित आयोजन समिति के विदित सिंघल, हर्षिता जायसवाल और लव अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्निवल की थीम पंच महाभूत रखी गयी, जिसमें आयोजन स्थल को पांच तत्व पृथ्वी, आकाश, जल, वायु और अग्नि के रूप सजाया गया। आयोजन में 01 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, शो एंड टेल, ड्रॉ एंड कलर, डांस एवं फैशन शाे रखे गए थे, जिसमें करीब 250 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। हर प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
निर्णायक की भूमिका रितु गुप्ता, तपस्या सिंह, चांदनी माथुर, अनुज भाटिया, शीतल अग्रवाल, दीप्ति, रोशनी गिडवानी, सामीर हसनैन, विवेक गर्ग और गिन्नी अरोड़ा ने निभायी। कार्निवल में बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने स्टॉल्स पर विभिन्न गेम्स और फूड जोन का आनंद लिया। इस अवसर पर आशीष सिंघल, ममता अग्रवाल, कनिका माथुर, पूजा सिंघल, यश, रविका आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
______________________________________
आगरा, 25 दिसम्बर। शब्द साधक संस्था द्वारा संतोष कुमार वर्मा स्मृति सम्मान समारोह बुधवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर फर्रुखाबाद से आये वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिवओम अंबर को संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रचना सोनी की सरस्वती वंदना से हुआ। मोहित सक्सेना, डॉ. राजीव राज, ममता शर्मा, दीपक पारीक, सपना सोनी ने अपनी रचनाओं से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन पी.के. आजाद ने किया। कार्यक्रम के अतिथि की भूमिका में महेश शर्मा एपीएस स्कूल, डॉ निशिराज, डा. राजेन्द्र मिलन रहे। इस अवसर पर भगवान सहाय सैन, पदम गौतम, शाहिद नदीम, दीपक, मनोज संयोजिका सपना सोनी, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 25 दिसम्बर। दीवानी कचहरी में वर्ष के अंतिम कार्य दिवस पर उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा अधिवक्ताओं स्वराज पटेल, नितिन चौधरी, अमन अग्रवाल, नितिन शर्मा और अमित सारस्वत को ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा एडवोकेट ने घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष पांच जूनियर अधिवक्ताओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल चतुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि राकेश शर्मा थे। संचालन अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में श्रीभगवान भारद्वाज, अवधेश कुमार, जगबहादुर तरकर, संतोष श्रीवास्तव, डी पी सिंह, विवेक कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments