Agra News: खबरें आगरा की.....

दुग्धधार संग श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल ने दी गिर्राज परिक्रमा
आगरा, 22 दिसम्बर। गोवर्धन धाम में श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार  56 भोग मनोरथ का आयोजन कर रहा है। दो दिवसीय आयोजन की श्रंखला में रविवार को श्रीगोवर्धन पर्वत की परिक्रमा संपन्न हुयी। 
दानघाटी स्थित कार्ष्णि संत शरणानंद आश्रम में आयोजित उत्सव मनोथर के प्रथम दिन भाेर के साथ गोविंद सहस्त्रनाम पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कृत्रिम रजत सुरभि गाय के थनों से व परिक्रमा मार्ग के समस्त कुंडों के जल से गोविंदाभिषेक किया गया। तत्पश्चात संस्था के अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने श्री गिरिराज जी की आरती की व कार्षिण संत श्री हरि ओम जी बाबा एवं बलकेश्वर महादेव मंदिर के महन्त सुनील नागर के सानिध्य में श्री गिरिराज जी के डोले के साथ परिक्रमा प्रारंभ की। श्री गिरिराज जी महाराज के समक्ष श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के समस्त चरण सेवकों ने भावपूर्ण परिक्रमा देते हुए परिक्रमा मार्ग में की समस्त शिलाओं को दूध व पुष्प अर्पण किए। 
दो दिवसीय आयोजन का समापन सोमवार को छप्पन भाेग एवं महाप्रसादी के साथ होगा। इस अवसर पर ठाकुर जी का श्रंगार हीरे जड़ित आभूषणाें से किया जाएगा। ठाकुर जी के मुख पर भी हीरा शाेभायमान होगा। हरित वन थीम पर सज्जा होगी, जिसमें स्वर्णिम नौका में ठाकुर जी विराजेंगे। साधु सेवा एवं महाप्रसादी के साथ− साथ भजन संध्या भी सजेगी।
______________________________________
घर में लगी आग से बेटी के दहेज का सामान जलकर राख 
आगरा, 22 दिसम्बर। एत्मादपुर के मुहल्ला सत्ता में देर रात घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बेटी की शादी के लिए खरीद कर रख रहे दहेज का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया।
शनिवार की देर रात एत्मादपुर के मुहल्ला सत्ता निवासी साबिर की पत्नी शबनम बेटी काजल और जैनम के साथ बाहर काले कमरे में बैठी हुई थी। अंदर से धुंआ उठते देख जब शबनम घर के अंदर कमरे में गयी तो उसके होश उड़ गए। कमरे में आग की लपटें निकल रही थीं। इनकी चीख पुकार सुन कर पड़ोसी आ गए।
आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गयी जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
साबिर ने बताया है कि बेटी काजल की शादी फरवरी में है उसके दहेज के लिए सामान इक्कट्ठा कर रहे थे। आग में एलईडीटीवी, फ्रीज, एसी, बेड, चार लाख के आभूषण एवं दो लाख रुपए की नगदी जल कर राख हो गयी। 
______________________________________
अग्रवाल युवा संगठन के 
चुनाव 12 जनवरी को
आगरा, 22 दिसम्बर। अग्रवाल युवा संगठन के दो वर्षीय कार्यकारिणी के चुनाव 12 जनवरी 2025 को होना तय हुआ हुआ।
संरक्षक विनय अग्रवाल एवं अखिल बंसल ने बताया कि संगठन के चुनाव करने हेतु एक चुनाव समिति का गठन किया गया जिसमें दिनेश अग्रवाल एडवोकेट, कपिल अग्रवाल, रीनेश मित्तल, मनीष अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। समिति ने चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 23 दिसम्बर को नामांकन पत्र वितरण होगा, 25 और 26 दिसम्बर को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है, 27 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। 12 जनवरी को मतदान प्रक्रिया सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक संपन्न होगी।
चुनाव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल फोन नम्बर 9412543115, 9358161853, 9319208129, 9412588850 पर संपर्क किया जा सकता है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments