Agra News: खबरें आगरा की....

नगर निगम ने हाथीघाट पर जलाए 51 हजार दीपक 
आगरा, 15 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा की रात शुक्रवार को नगर निगम द्वारा देव दीपावली का आयोजन किया गया और हाथी घाट यमुना किनारे 51 हजार दीपक जलाए गए। जगमग करते दीपक यमुना की अद्भुत छटा बिखेर रहे थे।
नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति से शहरवासियों को कनेक्ट करने के लिए यह मनोहारी कार्यक्रम किया गया। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता और यमुना के प्रति जागरूक करने के लिए देव दीपावली का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह सहित पार्षद गण और शहरवासी भी मौजूद रहे।
_____________________________________
संस्कार भारती ने की 12वीं काव्य गोष्ठी 
आगरा, 15 नवम्बर। संस्कार भारती बारहवीं अरुणोदय काव्य गोष्ठी शुक्रवार को संस्कार केन्द्र, प्रतापनगर पर आयोजित की गई। 
वरिष्ठ कवि और साहित्यकार डा राजेन्द्र मिलन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, साहित्य प्रमुख राम गोपाल कुश ने काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इसके बाद डा शुभदा पाण्डेय,  डा राजेन्द्र मिलन, प्रणव कुलश्रेष्ठ टूण्डला, प्रभु दत्त उपाध्याय, रामेंद्र कुमार शर्मा "रवि," डा राकेश कुमार शर्मा "निर्मल," राजीव क्वात्रा, राम गोपाल कुश, विनय अग्रवाल, हरवीर परमार, अभिषेक दीक्षित ने काव्यपाठ किया। संचालन राकेश कुमार शर्मा और ओम स्वरूप गर्ग महामंत्री ने और संयोजन नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय उपाध्यक्ष ने किया।
_____________________________________
गुरुद्वारा श्री कलगीधर में हुआ गुरमत समागम 
आगरा, 15 नवम्बर। श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। शुभारंभ ज्ञानी अमरीक सिंह ने रहिरास साहिब के पाठ से किया। हजूरी रागी भाई हरजीत सिंह ने गुरूओं की वाणी का मधुर-गायन कर संगतों को भक्ति मग्न कर दिया।
इस अवसर पर विशेष रूप से आस्ट्रेलिया से आये भाई साहिब भाई मक्खन सिंह ने गुरु की वाणी के जरिए और कीर्तन से माहौल में भक्ति का संचार किया। गुरमत समागम में मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब के प्रधान रमन साहनी, बंटी ओबराय, रविन्द्र सिंह ओबराय, सुरजीत सिंह छाबड़ा, बबलू अरसी, बंटी ग्रोवर, कुलविंदर सिंह, सिमरन सिंह सबरबाल, हेमू आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
जयपुर हाउस में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन
आगरा, 15 नवम्बर। श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट द्वारा अखंड भारत सद्भावना ट्रस्ट, श्री धाम वृंदावन के तत्वावधान में 11 कुण्डीय धनवर्षा श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जयपुर हाउस के श्री राम पार्क में 16 से 24 नवंबर तक होगा। वृंदावन के कथा वाचक श्री ऋषि महाराज किंकर कथा का रसपान कराएंगे। 16 नवंबर को कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा।
शुक्रवार को ट्रस्ट अध्यक्ष मुकुल गर्ग, अनुराग मित्तल महासचिव डॉ अम्बरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गौरव मित्तल, राजीव अग्रवाल, नितिन जैन, राज किशोर गर्ग , सीमा अग्रवाल, अंजू गर्ग, पूजा जैन आदि ने आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।
_____________________________________
राजामंडी चौराहे पर बैरिकेडिंग प्रकरण में पांच दिसंबर को सुनवाई 
आगरा 15 नवंबर। राजामंडी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर मार्ग अवरुद्ध करने के प्रकरण में अदालत में प्रस्तुत वाद में अगली तिथि पर पांच दिसंबर को सुनवाई होगी।
अधिवक्ता गिरधारीलाल चौरसिया ने थानाध्यक्ष लोहामंडी एवं चौकी इंचार्ज राजामंडी के विरुद्ध यह मुकदमा दायर किया है।
राजामंडी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर राजामंडी बाजार जाने का रास्ता पुलिस प्रशासन द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है। विरोध स्वरूप ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधारीलाल चौरसिया ने थानाध्यक्ष लोहामंडी एवं चौकी इंचार्ज राजामंडी के विरुद्ध अदालत में 22 अप्रैल, 2022 को परिवाद प्रस्तुत किया। परिवाद में बैरिकेडिंग के चलते राजामंडी एवं उसके आस पास के मोहल्ले में रहने वालों को आवागमन में हो रही परेशानी के साथ साथ सोमवार को सैकड़ो फड़ लगवा पुलिस पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया गया था।
सोमवार को राजामंडी बाजार में फड़वालों के कारण बाजार में पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। व्यापारियों द्वारा भी प्रशासन से कई बार शिकायत की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस कारण मामला अदालत तक पहुँच गया है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments