एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर को दुबई में मिला सम्मान, बायोग्राफी का भी विमोचन
आगरा, 02 अक्टूबर। एशियावन द्वारा एशियाई बिज़नेस एंड सोशल फोरम (एबीएसएफ) के 24वें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव में डावर ग्रुप के चेयरमैन और एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर को वर्ल्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 2024 की सूची में शामिल करते हुए उद्योग जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें भारतीय महानतम विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एशियावन द्वारा प्रकाशित की गई पूरन डावर की जीवन यात्रा पर आधारित बायोग्राफी 'अनस्टॉपेबल पर्सूट ऑफ प्रोग्रेस' का वैश्विक मंच पर विमोचन पूर्व खेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया।
पुस्तक का जल्द लोकार्पण यूके, यूएसए और भारत में होगा उसके बाद यह पुस्तक प्रमुख बुक स्टॉलस पर उपलब्ध होगी।
पूरन डावर ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की संस्था काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के नॉर्दन रीजन के चेयरमैन के रूप में लम्बे समय से सक्रिय हैं। जूता निर्यातक गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन, कैप्टन एएस राणा, ललित अरोरा, श्याम बंसल, अनिरुद्ध तिवारी ने बधाई दी है।
___________________

Post a Comment
0 Comments