कुंजामल टैंट हाउस के श्यामबाबू अग्रवाल को यूपी एसोसियेशन ने दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
आगरा, 15 सितंबर। आगरा टैंट, लाइट, क्रॉकरी एसोसियेशन के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष श्यामबाबू अग्रवाल को उत्तर प्रदेश टैन्ट व्यापारी एसोसिएशन ने विगत दिनों कानपुर में हुए प्रदेशीय महाधिवेशन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
श्यामबाबू अग्रवाल की ओर से यह अवार्ड उनके पुत्र तरुण अग्रवाल ने ग्रहण किया।
शहर की सबसे पुरानी फर्मों में से एक कुंजामल टेंट हाउस के संचालक श्याम बाबू अग्रवाल उत्तर प्रदेश टैंट व्यापारी एसोसिएशन के भी उपाध्यक्ष और संरक्षक रहे हैं। उनके नेतृत्व में समय-समय पर उ.प्र. के प्रमुख विभिन्न शहरों में जैसे गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, कानपुर, नोएडा, वाराणसी आदि में व्यापारी हितों की आवाज उठाने के लिए महाधिवेशन आयोजित किए गए।
वर्तमान में कमलानगर में निवास कर रहे श्यामबाबू अग्रवाल अस्वस्थ रहने के कारण अब अधिकांश समय घर में ही रहते हैं। उनके पुत्र तरुण अग्रवाल और वरुण अग्रवाल व्यापार को संभाल रहे हैं। श्यामबाबू अग्रवाल पूर्व में रामलीला कमेटी के सह मंत्री भी रह चुके हैं।
___________________________________

Post a Comment
0 Comments