Agra News -2 खबरें आगरा की -2......
आगरा, 21 सितंबर। नगर निगम ने शनिवार को अभियान चलाकर मारुति स्टेट से सिकंदरा चौराहे तक सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग्स को हटवाया। इस दौरान पॉलीथिन पाये जाने पर दुकानदारों पर पैनल्टी भी लगाई गई।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में मारुति स्टेट से लेकर सिकंदरा चौराहा तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटवाया गया। निगम प्रवर्तन दल ने दो दर्जन से अधिक दुकानों के आगे लगाये गये टिनशेड के अलावा सड़कों के किनारे अवैध रुप से लगाये गये लगभग चार दर्जन बोर्ड व विज्ञापन पटों को हटवा दिया। इस दौरान चाट आदि के पांच काउंटर भी जब्त किये गये।
दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर साढ़े चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। सड़क के किनारे खड़े होकर सामान बेच ठेल धकेल वालों को भी हटवाया दिया गया। शाम के समय प्रवर्तन दल ने जेई पूनम के निर्देशन में ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई कर अवैध पार्किंग में खड़े ट्रक और मेटाडोर जैसे वाहनों को हटवाया। यहां के कारोबारियों ने इसकी शिकायत जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी से की थी।
_____________________________________
आगरा, 21 सितंबर। कानपुर में 17 से 20 सितंबर तक हुई 68वीं माध्यमिक विद्यालय प्रदेशीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की 19 वर्ष बालिकाओं ने अलीगढ़ को 25=10 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिमांशी, अंकिता, जागृति और भूमि का खेल सराहनीय रहा। इससे पहले आगरा ने अपने पूल में कानपुर और मुरादाबाद को तथा क्वार्टर फाइनल में मेरठ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था किंतु सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में वाराणसी से 35=32 से हारकर तीसरे स्थान का मैच अलीगढ़ के साथ खेला ।
इसी क्रम में आगरा के 14 वर्ष बालकों ने अपने पूल में अलीगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में आगरा ने लखनऊ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया किंतु सेमीफाइनल में गोरखपुर से हार का सामना करना पड़ा और फिर तीसरे स्थान के लिए मेरठ के साथ हुए मुकाबले में विजय श्री हासिल की। ध्रुव ,नितिन ,कृष्णा अभिषेक,उत्कर्ष मयंक आदि का खेल सराहनीय रहा।
इनकी जीत पर वीरेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, बीपी सिंह, अनिल कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह यादव आदि ने बधाई दी।
_____________________________________
आगरा। सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विनय पतसरिया की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर एक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 'एक शाम विनय के नाम यादों के साए में' का आयोजन संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में किया जाएगा। 17 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा और उनके निर्देशन में मंचित नाटकों के अंशों की प्रस्तुति भी की जायेगी। उनको लेकर तैयार किए जा रहे एक स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया जाएगा। फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति गायक सुधीर नारायण के निर्देशन में दी जाएगी।
आयोजन समिति की बैठक शनिवार को कैलाशपुरी स्थित एक होटल में प्रो. (डॉ.) रेखा पतसरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महेश धाकड़ ने दी। इस मौके पर आयोजन के एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसमें हरीश सक्सेना 'चिमटी', राहुल पालीवाल, पवन आगरी, प्रवीन गुलाटी, राजीव कुलश्रेष्ठ, चंद्र शेखर, अजय शर्मा एवं ब्रजेश शर्मा शामिल रहे।
_____________________________________
आगरा, 21 सितंबर। शास्त्रीपुरम क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की शिक्षिका प्रिंसिपल पर जबरदस्ती करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया।
शिक्षिका ने आरोप लगाए कि प्रिंसिपल ने उसे अपने दोस्त के पास भेजने का भी प्रलोभन दिया। शिक्षिका ने नौकरी छोड़ने के लिए कहा तो प्रिंसिपल ने कहा कि एक साल का कांट्रेक्ट हुआ है, बीच में नौकरी छोड़ी तो सैलरी वापस करनी होगी।
थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
_______________________________________
आगरा, 21 सितंबर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ० बबीता चौहान ने शनिवार को नवीन सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक करने के साथ-साथ पुरुषों और युवाओं को भी महिला अपराध के प्रति संवेदनशीलता व जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में उन्होंने महिलाओं एवं किशोरियों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रम की एक वर्ष की प्रगति तलब की। संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन लिए एक माह व तीन माह की कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्य व प्रयास सराहनीय हैं लेकिन इनकी धरातल पर प्रभावी मॉनिटरिंग होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं को समन्वित रूप से महिलाओं के हित में 15 दिन के अंदर प्रभावी कार्ययोजना का प्रिजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments