ईमानदार ई-रिक्शा चालक ने लौटाया बैग तो महिला ने खुश होकर बांध दी राखी
आगरा, 19 अगस्त। ई-रिक्शा में रह गया बैग जब चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए वापस किया तो बैग की मालकिन महिला ने भी खुश होकर चालक के हाथ में राखी बांध दी और पांच सौ रुपये दिए।
रविवार की रात महिला ईदगाह से भगवान टाकीज के लिए ई-रिक्शे में बैठी थी। उसका बैग रिक्शे में ही रह गया। ई-रिक्शा चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए यह बैग थाना रकाबगंज पुलिस तक पहुंचा दिया। थाना पुलिस ने सिर्फ एक घंटे में सोशल मीडिया और पुलिस ग्रुप के माध्यम से महिला का पता लगा लिया।
ग्वालियर की रहने वाली महिला ने खुश होकर ई-रिक्शा चालक अबरार अली को राखी बांधी और 500 रुपये भी दिए। महिला ने त्वरित कार्रवाई के लिए थाना रकाबगंज पुलिस का भी धन्यवाद दिया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments