आगरा में टाटा कर्व ईवी को किया गया लॉन्च

आगरा, 27 अगस्त। संजय प्लेस स्थित अशोक ऑटो सेल्स पर मंगलवार को टाटा मोटर्स की नई कार टाटा कर्व ईवी को लॉन्च किया गया। टाटा के रीजनल मैनेजर आशुतोष तिवारी और अशाेक आटो सेल्स की एमडी डॉ रंजना बंसल ने अनावरण कर लॉन्चिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया। 
आशुतोष तिवारी ने बताया कि टाटा कर्व ईवी एसयूवी शेप्ड टू स्टन, शेप्ड फॉर ग्रैंडियर, शेप्ड फॉर परफॉर्मेंसं, शेप्ड फॉर इनोवेटिव टैक्नोलॉजी और शेप्ड फार एब्सोल्यूट सेफ्टी के पांच प्रमुख स्तंभों पर आधारित कर्व, कंपनी के मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश का प्रतीक है। टाटा कर्व ईवी तीन वेरियेंट में उपलब्ध है- क्रिएटिव, एकम्पलिश्ड और एम्पावर्ड। इसमें लंबी रेंज और तेज चार्जिंग की क्षमता है। 55के डब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आने वाली कर्व ईवी एक बार चार्ज होने पर 585 किमी चलती है। जबकि 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाली कर्व ईवी 502 किमी की रेंज देती है। कंपनी के देश भर मे लगभग 9000 प्लस चार्जिंग पॉइट होंगे। कर्व ईवी पेट्रोल और डीजल के विकल्पों के साथ आती है। 
डॉ रंजना बंसल ने बताया कि इस अवसर पर कंपनी द्वारा अपने दो ग्राहकों को टाटा कर्व ईवी की चाभियां भी सौंपी गयीं। केक काटकर खुशियां मनाई गईं। टाटा मोटर्स के विवेक, अशोक ऑटो के आशुतोष, शालिनी चौधरी और सीपी शाक्य भी उपस्थित रहे।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments