मेयर साहिबा/नगर आयुक्त जी, इसे भी देख लीजिए!

कमलानगर के घरों में भर रहा सीवर का पानी, बच्चे हो रहे बीमार 
आगरा, 16 जुलाई। कमला नगर वार्ड 93 के अंतर्गत जी ब्लॉक निवासी पूजा कश्यप ने वेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र के घरों में सीवर का पानी भर रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 
उन्होंने कहा कि यह समस्या आए दिन बनी रहती है। गंदगी के कारण यहां के घरों में रहने वाले बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने के कारण हर दूसरे तीसरे दिन यही नारकीय स्थिति बन जाती है। उन्होंने महापौर और नगर आयुक्त से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
_____________________________________
पालीवाल पार्क में गिरा पड़ा है विद्युत पोल, झूला भी खराब
आगरा, 16 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक एस. के. वलेचा की शिकायत है कि पालीवाल पार्क में पिछले पच्चीस दिनों में ओपन जिम का एक झूला खराब है और आंधी-तूफान से एक बिजली का खंभा गिरा पड़ा है परंतु न तो नगर निगम और न ही जिला उद्यान अधिकारी को फुर्सत है कि लंबे समय से खराब झूले की सही करा सके और बिजली के गिरे हुए खंभे की हटवा सकें।
शिकायत में कहा गया है कि पालीवाल पार्क में प्रतिदिन सुबह की सैर करने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक आते हैं, इस भीड़ भाड़ वाले पार्क की दुर्दशा की ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है।
_____________________________________
छह दिन से गिरा पड़ा है बल्केश्वर पार्क का टिनशेड 
आगरा, 16 जुलाई। बलकेश्वर निवासी नवीन वर्मा की शिकायत है कि बल्केश्वर मुख्य पार्क का टिनशेड पिछले छह दिन से गिरा पड़ा है। इससे सुबह भ्रमणकारियों को टहलने के लिए असुविधा रही है। विशेषकर बुजुर्ग परेशान है। उन्होंने नगर निगम से शीघ्र मरम्मत कार्य कराने का अनुरोध किया है। साथ ही पार्षदों से भी कार्रवाई की अपेक्षा की है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments