दस-दस लाख में पुलिस में भर्ती का ले रहे थे ठेका, दो गिरफ्तार

आगरा, 17 फरवरी। एसटीएफ और हरीपर्वत पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में दस-दस लाख रुपये में पास कराने का ठेका लेने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अभ्यर्थियों से संपर्क करके झांसा देते थे। एडवांस में 25 से 50 हजार रुपये लेने के बाद मूल दस्तावेज और चेक अपने पास रख लेते थे। जो अभ्यर्थी परीक्षा में पास होते थे, उनसे रकम की वसूली करते थे। फेल होने वालों की रकम वापस नहीं करते थे।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शुक्रवार रात से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर ठगने के लिए कुछ लोग सक्रिय हैं। इस पर टीम लग गई। एसटीएफ के निरीक्षक यतेंद्र शर्मा और हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने जाल बिछाया। अभ्यर्थी बनकर संपर्क किया। दीवानी पर दो ठगों को पकड़ लिया। उनके साथ दो और लोग थे। इनमें एक अपने बेटे और दूसरा खुद परीक्षा में पास कराने के लिए बात करने आया था। आरोपियों ने उन्हें बुलाया था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि भरतपुर के उद्योग नगर निवासी करतार सिंह और अलीगढ़ के इगलास स्थित नगला परता निवासी टिंकू को गिरफ्तार किया है। करतार सिंह अभ्यर्थियों से संपर्क करता है। बताता है कि भर्ती बोर्ड में सेटिंग से पास करा देगा।इसके लिए दस-दस लाख रुपये की मांग करता है। जो लोग तैयार हो जाते हैं, उनसे एक चेक रकम भरवाकर और हस्ताक्षर कराकर लेता है। जो फेल हो जाते हैं उनको रुपये खर्च होने की बात कहते थे। 
एडवांस में 25 से 50 हजार ले लेता है। इसके साथ ही मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र भी अपने पास रख लेता है। उसकी कोई जान पहचान नहीं है। वह सॉल्वर भी नहीं बैठाता है। जो अभ्यर्थी पास हो जाते हैं, उनसे रकम लेता है। एडवांस में लिए गए रकम वापस नहीं करता है। अगर, कोई अभ्यर्थी पास होने के बाद रकम नहीं देता है तो उनके दस्तावेज नहीं देता है। आरोपियों से कार, 47 हजार रुपए, 15 अंकतालिकाएं, 6 प्रवेशपत्र बरामद किए गए।
आसान के साथ ही लम्बे प्रश्नों से भी पड़ा वास्ता 
आगरा, 17 फरवरी।  जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा करीब 90 केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रश्न पत्र काफी आसान थे। हालांकि कुछ प्रश्न लंबे थे जिन्हें पढ़ने में काफी समय लग गया, लेकिन अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सफलता ही प्राप्त होगी।
जिले में करीब एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी 90 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। जिसके लिए करीब 24 सचल दलों का गठन किया गया है और स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लगातार परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है।
परीक्षा देकर बाहर निकले तमाम परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं था। लेकिन गणित के प्रश्नों ने कुछ हद तक परेशान जरूर किया। कुछ प्रश्न ऐसे भी थे जो काफी लंबे थे, जिन्हें पढ़ने में हमारा काफी समय खराब हो गया।
इसके साथ ही जनरल नॉलेज से भी काफी प्रश्न पूछे गए। जिसमें पूछा गया कि अगर आप पुलिस में भर्ती होते हैं तो किस तरह से स्थिति को कंट्रोल करेंगे। कोई विवाद होता है तो किस तरह से उस विवाद को कैसे निपटाएंगे। परीक्षार्थियों ने कहा कि जिसने भी मन लगाकर परीक्षा की तैयारी की होगी। उसके लिए प्रश्न पत्र को हल करना काफी आसान रहा होगा।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments