Agra News: खबरें आगरा की...

आगरा किले में कार्यक्रमों की अब नहीं मिलेगी अनुमति 
आगरा, 21 फरवरी। आगरा किला में भविष्य में कार्यक्रम नहीं होंगे। कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी गई है। किले में सोमवार को शिवाजी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें महाराष्ट्र की सीएम और डिप्टी सीएम ने भी भाग लिया था। इस किले को तेज आवाज से खतरा है।
ऐतिहासिक स्मारक को क्षति न पहुंचे और पुराना स्मारक होने के कारण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक ने भविष्य में अनुमति न देने का निर्णय लिया है। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि जो दिक्कतें सामने आई हैं, वो न बढ़ें इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। 
आगरा किला के दीवान ए आम में 2023 फरवरी में जी 20 सम्मेलन में शामिल होने आए मेहमानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए एक दिन पहले तेज ध्वनि और साउंड सिस्टम के साथ रिहर्सल किया गया। इससे आगरा किला के दीवान-ए-आम की दीवारों में दरारें आ गईं थी, चूना टूट कर गिया गया था। इसके बाद दरारों में टिलटिल ग्लास लगाया गया था। जिससे यह जानकारी मिल सके कि साउंड से दरारें चौड़ी तो नहीं हो रही हैं। इस कार्यक्रम के बाद 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर आगरा किला में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम आयोजित होने के बाद एएसआई द्वारा आगरा किला में दीवान-ए-आम की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि टिलटिल ग्लास को नुकसान नहीं पहुंचा है। दरारें चौड़ी नहीं हुई है। आगरा किला में 40 डेसीबल से अधिक की ध्वनि करने पर रोक है। प्रारंभिक जांच में शिवाजी जयंती पर हुए कार्यक्रम से आगरा किला को कोई क्षति नहीं हुई है। लेकिन कुछ और दिक्कतें सामने आई हैं। जिसके लिए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।
_____________________________________
नमो दौड़ में दूसरे दिन श्याम सिंह और शिवानी दिवाकर ने मारी बाजी
आगरा, 21 फरवरी। फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र की नमो दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को फतेहाबाद विधानसभा के कागारौल के रफीक अहमद इंटर कॉलेज के ग्राउंड से अकोला के मिनी स्टेडियम तक पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 130 युवा और 26 युवतियों ने भाग लिया। 
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता शिवानी दिवाकर, द्वितीय विजेता नीरू वर्मा, तृतीय विजेता शिवानी रहीं। वहीं चौथे नंबर पर पलक, पांचवे नंबर पर निक्की भागोर, छठवें सानिया यादव। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता श्याम सिंह, द्वितीय विजेता पुष्पेंद्र, तृतीय विजेता जीतू रहे। चौथे नंबर पर सौरभ, पांचवे पर प्रमोद व छठवे नंबर पर रोहित रहे।
प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विजेताओं को, 21 हजार, 11 हजार व 5100 रुपये की नगद धनराशि, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व चौथे, पांचवे और छठवीं श्रेणी के प्रतिभागियों को 2100 रुपये की नगद धनराशि दी गई। 
खिलाड़ियों को सम्मानित करने के उपरांत सांसद राजकुमार चाहर ने संसदीय क्षेत्र में अपने प्रयासों से कराए जा रहे सरकारी कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान बलवीर सिंह, वीनेश मित्तल, डॉ गंभीर सिंह चाहर, महापौर हेमलता दिवाकर, जगनेर के चेयरमैन कुलदीप, अकोला के ब्लॉक प्रमुख रविंद्र सिंह उर्फ राजू प्रधान, बरौली अहीर के ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह काका, बिचपुरी के ब्लॉक प्रमुख सोनू, फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, पर ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह चाहर, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_____________________________________
भाजपा ने किया प्रबुद्ध जन सम्मेलन
आगरा। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ भारतीय जनता पार्टी ने मतदाताओं को जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रतापपुरा में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य डॉ सुधा यादव ने पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को सिद्ध में बदलने में प्रबुद्ध जनों की बड़ी भूमिका रहेगी। 
प्रबुद्ध जन सम्मेलन में क्लस्टर लोकसभा संयोजक राजेश चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, लोकसभा संयोजक सुनील टंडन, मधु शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, प्रभात चतुर्वेदी, विधायक डॉ जीएस धर्मेश, डॉ धर्मपाल सिंह, डॉ यादवेंद्र शर्मा, निर्मला दीक्षित, महेश शर्मा, नवीन गौतम, सुनील करमचंदानी, ललित गौतम, कपिल मिश्रा, रोहित कत्याल, संजय अरोड़ा सहित अनेक प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
_____________________________________
ग्रामीण विकास को जिला पंचायत ने पारित किया 48.20 करोड़ का बजट
आगरा, 21 फरवरी। जिला पंचायत बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने वर्ष 2024−25 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया। 
बुधवार को बालूगंज स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर हुई इस बैठक में ग्रामीण विकास के लिए 48.20 करोड़ का बजट पारित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने अन्य घोषणाओं के साथ ही बटेश्वर मेले का आयोजन ताज महोत्सव की तर्ज पर कराए जाने का ऐलान किया।
बैठक में विधायकद्वय छोटे लाल वर्मा और चौधरी बाबू लाल के साथ ही  अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी उमेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी प्रभारी सीडीओ राकेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख प्रमुख सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
_____________________________________
मलेशिया के प्रतिनिधियों ने किया डीईआई का दौरा
आगरा, 21 फरवरी। मिज़ान नॉलेज फॉर चेंज हब, यूनिवर्सिटी सेन्स इस्लाम मलेशिया के प्रतिनिधियों के एक समूह ने बुधवार को दयालबाग हब, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का दौरा किया। मिज़ान हब एशिया क्षेत्र में यूनेस्को नॉलेज फॉर चेंज और कम्यूनिटी बेस्ड पार्टिसिपेटरी रिसर्च मेंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समन्वयक है। 
प्रतिनिधियों ने दयालबाग शैक्षणिक संस्थान की सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों को देखने के लिए दौरा किया। उन्होंने कृषि-पारिस्थितिकी, डेयरी, यमुना नदी के कायाकल्प और पुनर्स्थापन, हस्तशिल्प तकनीकी प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण समुदायों में सामाजिक-राजनीतिक संवेदनशीलता का दौरा किया। डीईआई की सामुदायिक भागीदारी गतिविधियों, योजनाओं और समुदाय-आधारित भागीदारी अनुसंधान के लिए संभावनाओं के संबंध में प्रो. सी. पटवर्धन, डीईआई के निदेशक, प्रो. आनंद मोहन, कुलसचिव, डीईआई और स्नेह बिजलानी, कोषाध्यक्ष डीईआई के साथ वार्तालाप आयोजित की गई। 
प्रतिनिधियों में यूनेस्को ग्लोबल कंसोर्टियम के क्षेत्रीय समन्वयक (एशिया) और यूएसआईएम में सहायक कुलपति डॉ. महज़ान अब्दुल मुतालिब शामिल थे। अन्य तीन प्रतिनिधि मलेशिया में इंटरनेशनल यूथ सेंटर (आईवाईसी) से डॉ. जडज़रिल जाफ़र और डॉ. हाज़िला कमरुद्दीन और नॉलेज फॉर चेंज (के4सी) ग्लोबल कंसोर्टियम,पार्टिसिपेटरी रिसर्च इन एशिया (पीआरआईए) की समन्वयक रुचिका राय थीं। 
_____________________________________
ब्रज भूमि को बचाने के लिए तत्काल उपाय किए जाएं
आगरा, 21 फरवरी। ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष ब्रज खंडेलवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भेजे पत्र में ब्रज भूमि को बचाने के लिए तत्काल उपाय किए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि लाखों श्रीकृष्ण भक्तों द्वारा पूजनीय मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन का क्षेत्र अब जंगलों के विनाश, यमुना नदी के प्रदूषण, पवित्र कुंडों, घास के मैदानों और कंक्रीट संरचनाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण पर्यावरणीय आपातकाल की स्थिति में है। जरूरी है कि इन मुद्दों के समाधान और इस पवित्र भूमि की पवित्रता को संरक्षित करने के लिए तत्काल और पर्याप्त उपाय किए जाएं।
ब्रजभूमि क्षेत्र में वनों के विनाश का स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। मिट्टी का कटाव, जैव विविधता का नुकसान और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ गई है। पत्र में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में पुनः वनीकरण करने, मौजूदा हरित आवरण की रक्षा करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments