सब इंस्पेक्टर ट्रेन के सामने कूदे, चालक ने रोकी ट्रेन, बाल-बाल बचे

सहारनपुर, 15 अक्टूबर। सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। यहां एक सब इंस्पेक्टर ट्रेन के सामने कूद गए। पायलट ने मौके पर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे वह बाल–बाल बच गए। घायल दरोगा योगेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा ट्रेन के सामने कूद गए। ट्रेन का इंजन उनके ऊपर से गुजर गया, लेकिन पहिया उनके ऊपर नहीं चढ़ सका। घायल सब इंस्पेक्टर योगेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि योगेंद्र को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि वह डिप्रेशन में थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कुछ समस्याएं चल रही थीं, जिससे वह परेशान थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्रेन के सामने कूदने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि इससे उनकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वह सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा के परिजनों से बात कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि योगेंद्र शर्मा ने ट्रेन के सामने कूदने के पीछे क्या कारण था।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments