शास्त्रीपुरम में सत्तर साल का बुजुर्ग फंसा हनी ट्रैप में!
आगरा, 19 सितम्बर। थाना सिकंदरा के अंतर्गत शास्त्रीपुरम क्षेत्र में एक सत्तर साल के बुजुर्ग के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। गैंग में शामिल महिला ने बुजुर्ग को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहगंज के केदार नगर निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि विगत एक सितंबर को 26 वर्षीय महिला आई थी। उसने अपनी मजबूरी बताते हुए उनसे पांच हजार रुपये मांगे। बुजुर्ग ने मना कर दिया। महिला उनका मोबाइल फोन नंबर मांग कर ले गई। इसके बाद लगातार बातें करके उन्हें जाल में फंसा लिया।
___________________________
Post a Comment
0 Comments