जूता उद्यमियों की कई मांगों पर केन्द्रीय उद्योग मंत्री सहमत!

- फैशन फुटवियर को बीआईएस दायरे से बाहर रखे जाने की संभावना जागी
- आगरा में टेस्टिंग के लिए 15 लैब स्थापित होंगी
आगरा, 05 अगस्त। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को लेकर जूता उद्यमियों को बड़ी राहत मिली है। जूता उद्यमियों की ओर से जारी विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि शनिवार को नई दिल्ली में  केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री मंत्री पियूष गोयल ने जूता उद्यमियों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उद्यमियों की कई महत्वूर्ण मांगों पर सहमति जताई।
विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने पियूष गोयल कहा कि आगरा में सरकार द्वारा टेस्टिंग के लिए 15 लैब स्थापित की जाएंगी। प्रत्येक कारखाने के लिए केवल एक लाइसेंस की आवश्यकता होगी। फैक्ट्री के लिए निजी अथवा आंतरिक प्रयोगशाला की अनिवार्यता नहीं होगी। सूक्ष्म एवं लघु परीक्षणों पर क्रमशः 80 एवं 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री स्वामियों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं होगा।
बैठक में शामिल हुए एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने केंद्रीय मंत्री के कथन को जूता इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से संवाद के बाद पूरी संभावना जागी है कि फैशन फुटवियर को बीआईएस के दायरे से बाहर रखा जाएगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री के साथ डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के एडिशनल सेक्रेटरी आईएएस राजीव ठाकुर सहित कई प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए। आगरा के उद्यमियों का प्रतिनिधित्व कुलदीप कोहली, संयुक्त सचिव समीर ढ़ींगरा, नकुल मनचंदा, भीम युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह पिप्पल, अस्मा के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली, जितेंद्र त्रिलोकानी आदि ने किया।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments