विदेशों में भी आगरा की छवि बिगाड़ रहीं ईपीआईपी की सड़कें
आगरा, 06 अगस्त। नवागत मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने शहर की सड़कों की दुर्दशा पर भले ही नाराजगी जाहिर कर दी हो, लेकिन उनके द्वारा दी गई चेतावनी का अधीनस्थों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। शहर के अन्य क्षेत्रों की तरह ही सिकंदरा में शास्त्रीपुरम के निकट स्थित शहर के प्रमुख एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क (ईपीआईपी) की सड़कों का भी बुरा हाल है। यहां वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमैक) के पूर्व अध्यक्ष एवं संयोजक कैप्टन ए एस राना ने ईपीआईपी की सड़कों की दुर्दशा पर दुःख जताया है।
उन्होंने कहा कि अत्यधिक प्रतिष्ठित औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी में सभी निर्यात इकाइयां स्थित हैं और हर दिन विदेशी तकनीशियन, खरीददार कारखानों का दौरा करते हैं। सभी द्वार अवरुद्ध हैं, इस क्षेत्र में आना-जाना मुश्किल है, यह पीक सीजन है, सभी कंटेनरों की आवाजाही बाधित है। ऐसे में यहां काम करने वालों को तो परेशानी हो ही रही है। दूसरे देशों से आने वाले व्यापारी, तकनीशियन भी शहर की खराब छवि लेकर जा रहे हैं।
चित्रों को देखने से यह क्षेत्र किसी गांव का सा नजर आता है। कैप्टन राना ने जिम्मेदार अधिकारियों से व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments