खबरें आगरा की..........

कार सांड से टकराने के बाद कई पलटे खा गई
आगरा। ताजमहल देख कर फरीदाबाद जा रहे पर्यटकों की कार एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल प्लाजा के पास सांड से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सांड से टकराने के बाद कई बार पलटे खा गई। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। कार की टक्कर से सांड की मौत हो गई।
फरीदाबाद (ह‌रियाणा) निवासी गौरव ने बताया कि वह परिवार के नवनीत, पूजा, कृतिका सहित चार लोगों के साथ बुधवार को यहां ताजमहल देखने आये थे। शाम को अपनी वैगनआर कार से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते फरीदाबाद जा रहे थे। खंदौली टोल प्लाजा के पास अंधेरे में खड़े सांड से कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार कई पलटे खा गई। हादसे के बाद राह चलते लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक कर घायलों को बाहर निकाला।
--------------------------

एसएसपी से इनाम पाने को चमका रहे थाने
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों को चमकाने के लिए थानेदारों के सामने प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है। सभी थानेदार अपने-अपने थानों को चमकाने में जुट गए हैं। एसएसपी से इनाम लेने की होड़ शुरू हो गई है।
जिले में कई थानों की हालत खराब है। इन पर  कई साल पेंट हुए बीत गए हैं। हाल ही में थानों में रंगाई- पुताई के लिए सरकार से काफी अच्छा बजट आया है। इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थानेदारों से कहा है कि वे अपने थानों को अच्छे तरीके से रंगाई-पुताई कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी थाना पहले नंबर पर आएगा उसे 15 हजार, दूसरे नंबर पर आने वाले को 10 हजार और तीसरे नंबर पर आने वाले को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।
जब इनाम देने वाले अधिकारी आईपीएस प्रभाकर चौधरी जैसे हों तो थानेदारों के बीच में कंपटीशन और भी बढ़ जाता है। सभी थानेदार अपने थानों को दूसरे थानों से अधिक चमकाने में जुट गए हैं जिससे एसएससी की नजरों में उनके नंबर बढ़ जाएं।
______________________
शहीद नगर में मकान का छज्जा गिरा, चार घायल
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में गुरुवार को जर्जर ईडब्लूएस मकान का छज्जा गिरने से चार लोग घायल हो गए। घटना से अफरातफरी मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहीद नगर में बबलू की बिरयानी की दुकान है। सुबह वह और पुत्र दुकान पर बैठे थे। पक्की सराय निवासी युवक कामरान पुत्र सलाउद्दीन बिरयानी खा रहा था।
तभी ऊपर मकान का जर्जर छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया। उसके ऊपर खड़ा युवक राजा भी छज्जे के साथ नीचे आ गिरा। छज्जा गिरने से बबलू उसका पुत्र, किरायेदार राजा, ग्राहक कामरान घायल हो गए। जिसमें कामरान के सिर में चोट लगी है। सूचना पर शहीद चौकी से पुलिस पहुंच गई। घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
______________________

ताजगंज जोन को मिलेगी 24 घंटे जलापूर्ति 
आगरा। नगर निगम में महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया।
जलकल विभाग द्वारा शहर को 24 घंटे जलापूर्ति देने की कवायद की जा रही है। इसके पहले चरण में ताजगंज जोन के नौ वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति देने से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में बताया गया कि आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा इन 9 वार्डो के एबीडी क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम किया है। इन क्षेत्रों में प्रत्येक घर को 24 घंटे निर्बाध जलापूर्ति की जाएगी। 9 वार्डों में 24 घंटे पानी मिलने से पानी भंडारण या पानी की बड़ी टंकी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विस्तृत रूप से चर्चा करने के बाद जहां पार्षदों में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया तो वहीं महापौर ने कहा कि जब पाइप लाइन में जलापूर्ति 24 घंटे हो रही है तो नौ वार्डों के प्रत्येक घर-घर तक 24 घंटे पानी पहुंचाया जाए। 
शासन से मिले निर्देशों के अनुपालन में  नगर निगम सीमा विस्तार के बाद नगर निगम सीमा से जुड़ने वाले जिन क्षेत्रों में बड़े विकास कार्य किए जाने हैं उसकी जानकारी देते हुए विकास कार्य के मद में व्यय होने वाली राशि से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। विकास की दृष्टि से शहर हित में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया। इस प्रस्ताव के अंतर्गत नगर निगम सीमा से जुड़ने वाले क्षेत्रों में लगभग 11 करोड़ से अधिक रुपये से विकास कार्य किये जायेंगे। 
कार्यकारिणी में वर्तमान में दौड़ रहे नगरायुक्त के वाहन में आये दिन तकनीकी खामियां एवं पुराना होने के चलते नए वाहन की खरीद से संबंधित 30 लाख के वित्तीय व्यव से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। इसे भी सर्वसम्मति से पास किया गया। पुराने वाहन को नगर निगम में ही अन्य प्रयोग में लिया जाएगा।
________________________
जीएसटी अधिनियम के नवीन प्रावधानों पर चर्चा
आगरा। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में संस्था की जीएसटी स्टडी सर्किल द्वारा जी एस टी अधिनियम में हुए परिवर्तनों को कर अधिवक्ताओं के बीच साझा करने के उद्देश्य को लेकर बैठक का आयोजन राज्य वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय जयपुर हाउस स्थित सभागार में किया गया। 
जीएसटी स्टडी सर्किल के चेयरमैन कन्हैया अग्रवाल ने जीएसटी कानून में हुए नवीन परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। 
सेवाओं पर कर देयता के सम्बन्ध में नए जारी किए गए नोटिफिकेशन के बारे में सीताराम छावड़ा एवं कर की दरों में हुए परिवर्तनों को शशिकांत गुप्ता ने सदस्य अधिवक्ताओं के समक्ष रखा।
संस्था के उपाध्यक्ष (जीएसटी) राजीव चन्देल द्वारा जीएसटी अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न बिंदुओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण न्यायालय निर्णयों के सार  अधिवक्ता साथियों के समक्ष वर्णित किये गए। अंकित अग्रवाल ने ट्रॉन-वन दाखिल करने की प्रक्रिया को समझाया तो अपूर्व सक्सैना ने जीएसटी के अन्तर्गत ई-इन्वॉइस प्रक्रिया पर चर्चा की। 
महासचिव मनोज शर्मा ने कहा कि जीएसटी        अधिनियम में नित नए परिवर्तनों से कर प्रणाली जटिल होती जा रही है। हमें सामूहिक रूप से सतत अध्ययन करके इसे सरल बनाना होगा।  
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments