खबरें आगरा की................

बाल योगी ने पीट दिया दिव्यांग बालक को, एफआईआर दर्ज 
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में एक बाल योगी ने मंदिर परिसर में गए दिव्यांग बालक को डंडे से पीट दिया। इस आशय की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।
घटना गुरुवार की शाम की है। पंचकुइयां स्थित पंच भैरवनाथ मंदिर में मोहल्ले के रहने वाला दिव्यांग बालक खेलने गया था। आरोप है कि वहां पर बाल योगी ने उसे बिस्कुट के बहाने कमरे में ले जाकर डंडे से पीटा। बालक रोता हुआ कमरे से बाहर आया। मंदिर के पुजारी रवि ने बालक से पूछा तो उसने बाल योगी द्वारा पिटाई की जानकारी दी। आरोप है कि बाल योगी ने पुजारी के साथ भी गाली-गलौज और अभद्रता की। मंदिर के किरायेदार रमेश चंद वहां पर पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता और गाली गलौज की।
मामले में रमेश चंद ने बाल योगी के खिलाफ शाहगंज थाने में दिव्यांग बालक से मारपीट के आरोप में प्राथमिकी लिखाई। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि जांच की जा रही है। 
__________________

चौथ वसूली में अब दरोगा की होगी गिरफ्तारी 
आगरा। एत्माद्दौला थाने में दरोगा के खिलाफ दर्ज हुए चौथ वसूली के मुकदमे में भ्रष्टाचार की धारा और बढ़ गई है। पुलिस अब दरोगा की गिरफ्तारी के लिए दबिश देगी।
गौरतलब है कि खुशबू ने विगत तीन अगस्त को पति मथुरा निवासी संजय, ससुर रनवीर और सास शिवकुमारी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, आपराधिक साजिश और गर्भपात कराने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना एसआई मनवीर सिंह कर रहे थे।
विवेचक ने इस मामले में जानलेवा हमला और गर्भपात कराने की धारा हटाकर दहेज उत्पीड़न की धारा में चार्जशीट लगा दी। इधर संजय ने थाने में आकर पुलिस की वीडियो बनाई थी। संजय का कहना था कि उससे धारा हटाने के नाम पर 50 हजार की चौथ वसूली गई है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने मामले में सीओ छत्ता जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके खिलाफ दरोगा मनवीर के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। विवेचना इंस्पेक्टर छत्ता शेर सिंह कर रहे हैं। मामले में भ्रष्टाचार की धारा बढ़ाने के लिए आईजी रेंज के पास अनुमति के लिए फाइल गई थी। वहां से अनुमति होने के बाद धारा बढ़ा दी गई है।
______________________________

खनन मामले में दरोगा व आरक्षी निलम्बित 
आगरा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी थाना पिढ़ौरा में तैनात दरोगा प्रभाकर सागर और मुख्य आरक्षी चालक नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पिछले दिनों जेसीबी चालक से बातचीत का आडियो वायरल होने के मामले में की गई।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मिनट, 17 सेकंड का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें दो लोगों के बीच बातचीत हो रही थी। बताया गया कि एक तरफ पुलिसकर्मी था तो दूसरी तरफ खनन कराने वाला गुर्गा था। ऑडियो में पुलिस के मूवमेंट की जानकारी साझा हो रही थी। कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ पुलिसकर्मी अपना नंबर भी बताता है। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया था। 
इस पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच के आदेश किए। जांच में सामने आया कि जेसीबी चालक से बात हो रही थी। अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से बातचीत की जा रही थी। इसकी पुष्टि होने पर थाना पिढ़ौरा में तैनात उप निरीक्षक प्रभाकर सागर और सिपाही चालक नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
____________________________
एस एन मेडिकल कॉलेज में आई.यू.आई. लैब का उदघाटन
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आई.यू.आई. लैब का उदघाटन शुक्रवार को प्रधानाचार्य आचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने किया। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सरोज सिंह ने बताया कि यह लैब निःसंतान दम्पति के लिए अत्यधिक उपयोगी होगी। आई.यू.आई. अनएक्प्लेन्ड बाँझपन, बच्चेदानी के मुँह से सम्बन्धित सर्वाइकल फैक्टर केसेज व वीर्य असमानताएं व स्खलन दोष के मरीजों में लाभदायक है। यह तकनीक आई.वी.एफ. का प्रथम स्तर है। इस प्रक्रिया में प्रयोगशाला में वीर्य से अच्छे शुक्राणु को अलग किया जाता है, तदोपरान्त इस वीर्य को महिला के गर्भाशय में रखा जाता है जिससे निषेचन की सम्भावना बढ़ जाती है। इस लैब की प्रभारी आचार्य डॉ. अनु पाठक एवं सहप्रभारी सह आचार्य डॉ. शिखा सिंह हैं। 
_____________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments