खबरें आगरा की...............
कमलानगर में मिठाई की दुकान पर पहुंचे अनुपम खेर
आगरा। शहर में इन दिनों फिल्म "कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग चल रही है। फिल्म के कुछ दृश्य शूट करने के लिए अभिनेता अनुपम खेर फिल्म यूनिट के साथ श्री दाऊजी स्वीट्स, कमलानगर पहुंचे। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।
सफेद कुर्ता पायजामा और नीले रंग की जैकेट पहने अनुपम खेर ने सफेद बालों की बिग भी लगा रखी थी। फिल्म में वे मुख्य किरदार के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म "कुछ खट्टा हो जाए" में गायक से अभिनेता बने गुरु रंधावा डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री के रूप में अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर हैं। दो दिन पहले दोनों ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारा था।
----------------------------
विश्व स्लॉथ भालू दिवस 12 को, कीठम से होगी शुरुआत
आगरा। भालू प्रजातियों के संरक्षण पर ध्यान आकर्षित करने के लिए 12 अक्टूबर को वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे घोषित किया गया है। इसकी शुरुआत इस बार कीठम स्थित भालू संरक्षण गृह से ही की जाएगी। स्लॉथ भालू मुख्य रूप से भारत में पाई जाने वाली एक अनोखी भालू की प्रजाति है। इस प्रजाति के कुछ भालू नेपाल में और एक उप-प्रजाति श्रीलंका में पाई जाती है, जिस कारण भारत इस प्रजाति के भालुओं का मुख्य गढ़ बन जाता है। अपने शावकों की रक्षा के लिए जंगली बाघ को रोकने में पर्याप्त आक्रामक इन स्लॉथ भालुओं पर दुनिया में सबसे कम रिसर्च हुई है।
--------------------------
अप्सा फिएस्टा-2022" का रंगारंग शुभारम्भ
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के तत्वावधान में आज से 15 दिवसीय अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता "अप्सा फिएस्टा-2022" का रंगारंग शुभारम्भ शमसाबाद रोड स्थित ऑल सेंट्स स्कूल परिसर में किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ. नमिता त्यागी एवं निर्णायक डॉ. मीना कुमारी, डॉ. मनोज, डॉ. नीलम के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में अप्सा के अंतर्गत आने वाले 30 विद्यालयों से 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील चन्द गुप्ता, संयुक्त सचिव तथा ऑल सेंट्स स्कूल के निदेशक डॉ. त्रिलोक सिंह राना व श्रीमती प्रतिमा राना ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, अप्सा के पदाधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना और सृजनशीलता दिखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
------------------------
प्रोस्टेट, गभार्शय और घुटने की एंजियोग्राफी भी सम्भव
आगरा। वैस्कुलर सर्जरी ने कई जटिल ऑपरेशनों की सम्भावनाओं को कम कर दिया है। प्रोस्टेट की समस्या होने पर यदि आप अधिक उम्र या किसी परिस्थिति के कारण ऑपरेशन नहीं कराना चाहते हैं तो वैस्कुलर सर्जरी इसमें आपकी मदद करती है। मीनोपॉज या किसी अन्य कारण से अधिक रक्तस्त्राव के कारण गर्भाशय निकलवाने की नौबत आ जाए तो भी वैस्कुलर सर्जरी के जरिए आप रक्तस्त्राव को बंद कर कर अपने गर्भाशय को बचा सकती हैं। इसी तरह घुटनों के प्रत्यारोपण की सम्भावना को भी कम किया जा सकता है। यानि अब हृदय के साथ आप प्रोस्टेट, गर्भाशय और घुटने की एंजियोग्राफी भी करा सकते हैं।
मेदान्ता हॉस्पीटल के डॉ. राजीव परख ने बताया कि लगभग 60-70 वर्ष के बाद 70 प्रतिशत पुरुषों में प्रोस्टेट की समस्या होती है।
पूना से आए डॉ. धनेश कामरेकर ने बताया कि गर्भावस्था के बाद लगभग 30 प्रतिशत महिलाओं में वैरीकोज वेन्स या रक्त नलिकाओं से सम्बंधिक अन्य समस्या देखने को मिलती है।
गंगाराम हास्पीटल के डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के मौसम में डीहाईट्रेशन और उल्टी दस्त जैसी समस्या भी नसों की बीमारी का कारण बन सकता है। अक्सर मई जून में इस तरह के मरीज आते हैं। डीबीटी (डीप ब्रेन थ्रोम्बोसिस) के बारे में बताते हुए कहा कि त्वचा के नीचे चलने वाली नसों को सुपरफीशियल वेन कहते हैं। यह नसे फूल जाती हैं जिससे ब्लड नीचे से ऊपर नहीं आ पाता, जिसे वेरीकोज वेन कहते हैं। दस में से 6-7 महिलाओं को जीवनकाल में यह समस्या अवश्य होती है।
---------------------
बिजलीघर चौराहे पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत
आगरा, 08 अक्टूबर। शहर के व्यस्ततम बिजलीघर चौराहे पर ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड को अचानक से हार्ट अटैक आया। साथी होमगार्ड को हार्ट अटैक आने की जानकारी मिलने पर चौराहे पर तैनात अन्य होमगार्ड साथी उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना साथी होमगार्ड ने अपने उच्च अधिकारियों को दी और शव को पोस्टमार्टम गृह ले गए।
मृतक होमगार्ड का नाम लक्ष्मण सिंह था। वह देहात की 27 नंबर कंपनी में तैनात था। उसकी ड्यूटी वर्तमान में बिजलीघर चौराहे पर लगी हुई थी। लक्ष्मण सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। हल्का सा बुखार था और ड्यूटी करने के दौरान अचानक से तबीयत बिगड़ गई।
--------------------------
ताजमहल के निकट के व्यापारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु
आगरा। ताजमहल की पांच सौ मीटर परिधि के अंदर किसी भी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां संचालित नहीं करने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय से आने के बाद पीड़ित व्यापारी अब सरकार और कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।
ताजमहल के पांच सौ मीटर की परिधि के अंदर व्यवसायिक गतिविधियां करने वाले व्यापारियों का कहना है कि एडीए की ओर से गलत तथ्य प्रस्तुत किए गए, जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह आदेश जारी हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि अगर इस आदेश का कोई समाधान नहीं निकल सकता और उनकी रोजी-रोटी नहीं बच सकती तो सुप्रीम कोर्ट व सरकार को उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे देनी चाहिए। क्योंकि तिल तिल कर मरने से तो अच्छा है कि वह अपने जीवन को अपने अनुसार खत्म कर दें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने उन्हें मरणासन्न स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। अब उनके सामने एक बार फिर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं और क्या करें, यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।
Post a Comment
0 Comments