दहेज में मिली कार चलाना नहीं सीखी तो बिगड़ गई पत्नी

आगरा, 15 जून। पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में एक नये तरीके का मामला सामने आया। पिता ने बेटी की शादी में कार दहेज में दी। दूल्हा विवाह के सात माह बाद भी कार चलाना नहीं सीख पाया और ससुराल से पत्नी को विदा कराने बाइक पर सवार होकर पहुंचा तो पत्नी नाराज हो गई। नाराजगी इतनी बढ़ी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पत्नी ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों के बीच सुलह कराने के लिए मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। यहां पर काउंसलिंग के दौरान पत्नी की शिकायत की असली कहानी सामने आई। वह पति के कार की जगह बाइक से आने पर नाराज थी। पति ने काउंसलर का कहना था कि वह कार चलाना नहीं जानता है।
पति ने काउंसलर और पुलिस के सामने पत्नी से वादा किया कि वह दो महीने मे कार चलाना सीख लेगा। अगली बार पत्नी जब भी मायके जाएगी, वह उसे कार से लेने आएगा। जिसके बाद पत्नी की नाराजगी दूर हो सकी। वह पति के साथ जाने को राजी हुई। पति एक स्थानीय अस्पताल में कर्मचारी है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments